आजमगढ़ के थाना महराजगंज क्षेत्र में सरदहा बाजार में 20 सितंबर को सुबह दुकान में राशिद और उसके पुत्र जुबैद की गोली मार कर हत्या के मामले में वादी मो आरिफ पुत्र स्व अब्दुल राशिद निवासी सरदहा पर धारा-147 / 148 / 149 / 302/ 427 / 436 / 504 / 506 आईपीसी व 7 सीएलए एक्ट बनाम पवन गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता उम्र 23 वर्ष, पंकज गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता उम्र 25 वर्ष, प्रदीप गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता उम्र 22 वर्ष, दिनेश गुप्ता पुत्र हनुमान गुप्ता उम्र 50 वर्ष, निर्मला पत्नी दिनेश गुप्ता उम्र 48 वर्ष निवासीगण-सरदहां बाजार मेउडिया, थाना- महाराजगंज पंजीकृत किया गया। एसपी सिटी के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए 04 टीमों का गठन किया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए कठोर कार्यवाही की जायेगी। मौके पर स्थिति सामान्य है।
रिपोर्ट नीरज
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment