जौनपुर :रिपोर्ट अरुण यादव:खुटहन लगातार बिजली व्यवस्था की किल्लत झेल रही जनता को आखिर का शैलेंद्र यादव ललई याद आने लगे हैं गाँव गली हो या चौक चौराहा हर तरफ शैलेंद्र यादव ललई की तारीफ हो रही है जनता ने सोचा नये परिवर्तन के साथ नये सुरज का उदय होगा उन्हें क्या पता था सूरज के चक्कर में घर की रोशनी के भी लाले पड़ जायेगें
नयें सरकार के बनते ही क्षेत्र की जनता से जबरन बिजली बिल वसूलने का कार्य किया गया। पैसे न मिलने पर कनेक्शन काट दिये गये कनेक्शन कट जाने से किसानों के उपर एक नयी मुसीबत पड़ गयी सुख रहे खेतों की सिंचाई के लिए लोन लेकर डीजल इंजन खरीदे गए आंखों में नये परिवर्तन का स्वप्न लिए जैसे किसानों की कमर ही टूट गई। महंगाई की मार झेल रहा किसान घरलू बिजली उपभोक्ता सभी को अब उस सुख के दिन याद आ रहे हैं जब शैलेंद्र यादव मंत्री थे। चौक चौराहो पर समाज का हर तपका पुर्व विधायक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment