मानव सेवा को लेकर के पुलिस का सराहनीय कार्य - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

मानव सेवा को लेकर के पुलिस का सराहनीय कार्य

#DRS NEWS 24Live
मानव सेवा को लेकर के पुलिस का सराहनीय कार्य
  


जौनपुर:रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ़:शाहगंज नगर के हुसैनगंज स्थित बुधवार को जेसीज चौराहे के समीप एक विक्षुप्त महिला बिना कपड़ों के बैठी है।
इस सूचना पर  मानवता को देखते हुये थाना शाहगंज कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मौकै पर पहुँचे तो कर म.का. रिंका मौर्या द्वारा लोक व लज्जा को देखते हुये निवर्स्त्र महिला को कपडा पहनाया गया।
विक्षुप्त महिला को कपड़ा पहनाये जाने पर आम जनता द्वारा शाहगजं पुलिस की सराहना की गयी है। मौके पर उपस्थित लोगों ने पुलिस टीम के उप निरीक्षक वरुणेन्द्र राय
क.आ. नीरज शर्मा महिला कांस्टेबल रिंका मौर्या महेश कुमार को इस महान कार्य के लिए खूब प्रशंसा की गई।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment