दिव्यांग आवास योजना के तहत दिया गया प्रमाण पत्र - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

दिव्यांग आवास योजना के तहत दिया गया प्रमाण पत्र

#DRS NEWS 24Live
दिव्यांग आवास योजना के तहत दिया गया प्रमाण पत्र
प्रयागराज :रिपोर्ट अर्जुन लाल कोटार्य:जसरा विकासखंड के गोबरा तरहार गांव निवासी शिव मूरत पाल नेत्रहीन है।  सरकार द्वारा चलाई गई दिव्यांग आवास योजना के तहत इनका चयन किया गया इसी के तहत सोमवार को जसरा ब्लाक मुख्यालय में शिव मूरत पाल को खंड विकास अधिकारी जसरा ने आवास का प्रमाण पत्र सौंपा। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी आनंद जायसवाल, पीसी पांडे, रवीन्द्र श्रीवास्तव,  प्रधान संघ अध्यक्ष जसरा दारा सिंह पटेल, अर्जुन लाल कोटार्य, गोबरा तरहर के ग्राम सचिव विनोद कुमार ,सविता प्रजापति इत्यादि लोग मौजूद रहे।

डीआरएस न्यूज नेटवर्क                   

No comments:

Post a Comment