बहराइच। रिपोर्ट फिरदौस आलम:जिले के 85 अनफिट वाहनों पर शिकंजा कसने की तैयारी में हैं। विभाग ने वाहन संचालकों को आखिरी नोटिस जारी कर फिटनेस कराने की चेतावनी दी है। एक सप्ताह के अंदर अगर कोई भी अनफिट स्कूली वाहन सड़कों पर फर्राटा भरते मिला, तो उसका रजिस्ट्रेशन को छह माह के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।
परिवहन विभाग में 477 स्कूली वाहनों का पंजीकरण है। विभाग की ओर से नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ होने से पूर्व 118 ऐसे स्कूली वाहनों को चिन्हित किया था जिनका फिटनेस समाप्त हो गया था।
एआरटीओ प्रशासन राजीव कुमार द्वारा सभी वाहन संचालकों को नोटिस जारी कर वाहनों का फिटनेस कराने के निर्देश दिए थे। नोटिस मिलने के बाद महज 33 स्कूली वाहनों ने तो अपना फिटनेस करा लिया, लेकिन 85 वाहन के संचालकों ने अपने वाहनों का फिटनेस कराना जरूरी नहीं समझा।
एआरटीओ प्रशासन राजीव कुमार ने बताया कि 85 अनफिट वाहनों को कई बार नोटिस जारी किया गया है। लेकिन वाहन संचालक वाहनों का फिटनेस नहीं करा रहें हैं। बताया कि सभी अनफिट वाहनों को आखिरी मौका प्रदान किया जा रहा है। अगर वाहन स्वामी एक सप्ताह में वाहनों का फिटनेस नहीं कराते हैं, तो सघन अभियान चलाया जाएगा।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क बहराइच
एआरटीओ प्रशासन राजीव कुमार द्वारा सभी वाहन संचालकों को नोटिस जारी कर वाहनों का फिटनेस कराने के निर्देश दिए थे। नोटिस मिलने के बाद महज 33 स्कूली वाहनों ने तो अपना फिटनेस करा लिया, लेकिन 85 वाहन के संचालकों ने अपने वाहनों का फिटनेस कराना जरूरी नहीं समझा।
एआरटीओ प्रशासन राजीव कुमार ने बताया कि 85 अनफिट वाहनों को कई बार नोटिस जारी किया गया है। लेकिन वाहन संचालक वाहनों का फिटनेस नहीं करा रहें हैं। बताया कि सभी अनफिट वाहनों को आखिरी मौका प्रदान किया जा रहा है। अगर वाहन स्वामी एक सप्ताह में वाहनों का फिटनेस नहीं कराते हैं, तो सघन अभियान चलाया जाएगा।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क बहराइच
No comments:
Post a Comment