चिकित्सक की हत्या से लाल हुआ ब्राह्मण समाज बुलडोजर न चलनें पर अन्न जल त्याग की चेतावनी - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

चिकित्सक की हत्या से लाल हुआ ब्राह्मण समाज बुलडोजर न चलनें पर अन्न जल त्याग की चेतावनी

#DRS NEWS 24Live
चिकित्सक की हत्या से लाल हुआ ब्राह्मण समाज बुलडोजर न चलनें पर अन्न जल त्याग की चेतावनी                       
 


सुलतानपुर बीती शाम संविदा चिकित्सक घनश्याम त्रिपाठी की पीटकर हुई बेरहमी से हत्या को लेकर राष्ट्र प्रथम ब्राह्मण समाज गुस्से से लाल है। संगठन के पदाधिकारी घटना के बाद से पीड़ित परिवार का दर्द बांटने में जुटे हुए हैं। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.महिमा शंकर द्विवेदी अपने राष्ट्रीय व प्रदेश की कार्य कारिणी को लेकर पीड़ित परिजनों से मिले और न्याय का भरोसा दिलाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष द्विवेदी ने शासन-प्रशासन को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि यदि 24 घंटे के भीतर चिकित्सक हत्याकांड के आरोपितों के घर बुलडोजर न चला,तो पूरे प्रदेश का ब्राह्मण अन्न जल त्याग देगा। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज पर कोई भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा। मृतक के परिवार को उनकी जमीन वापस दिलाने के साथ-साथ आरोपितों की गिरफ्तारी न होने तक संगठन चुप नहीं बैठेगा। परिजनों से मिलने वालों में उग्रसेन पाण्डेय,राकेश द्विवेदी,राजेन्द्र मिश्र चिरंजीवी मिश्रा उर्फ मोंटी,विभू पाण्डेय,विश्वजीत आदि रहे।

No comments:

Post a Comment