रात के समय पिकअप हुई चोरी अभी तक नहीं हुआ खुलासा
जौनपुर :रिपोर्ट चंद्रजीत यादव:सरपतहा थाना क्षेत्र लालापुर ग्राम सभा में सुरेश कुमार यादव पुत्र शिवहरख का पिकअप जिसका गाड़ी नंबर UP62AT4091 रात के समय चोरी हो गई सुबह के समय जब सुरेश यादव को इस बात की पता चला तब उन्होंने मौके पर पहुंचकर गाड़ी की तलाश करने की कोशिश की इसके बावजूद जब कुछ पता नहीं चला तो 112 नंबर पर फोन किया मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले को संज्ञान लिया और सुरेश यादव के द्वारा सरपतहा थाने पर प्रार्थना पत्र देकर मामले को अवगत कराया पुलिस के द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई कर रही है
जौनपुर :रिपोर्ट चंद्रजीत यादव:सरपतहा थाना क्षेत्र लालापुर ग्राम सभा में सुरेश कुमार यादव पुत्र शिवहरख का पिकअप जिसका गाड़ी नंबर UP62AT4091 रात के समय चोरी हो गई सुबह के समय जब सुरेश यादव को इस बात की पता चला तब उन्होंने मौके पर पहुंचकर गाड़ी की तलाश करने की कोशिश की इसके बावजूद जब कुछ पता नहीं चला तो 112 नंबर पर फोन किया मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले को संज्ञान लिया और सुरेश यादव के द्वारा सरपतहा थाने पर प्रार्थना पत्र देकर मामले को अवगत कराया पुलिस के द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई कर रही है
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment