अयोध्या कहां छिपे हैं दरिंदे, सरयू में महिला हेड कांस्टेबल से दरिंदगी करने वालों पर एक लाख का ईनाम इन्हें कहीं देखा तो नहीं!! देखा हो तो तुरंत पुलिस को बताइए सरयू एक्सप्रेस में महिला हेड कांस्टेबल के साथ हैवानियत का शक इन्हीं दोनों पर है महिला हेड कांस्टेबल केजीएमयू में जिंदगी के लिए जूझ रही है एसटीएफ ने दोनों संदिग्धों पर एक लाख रुपए का ईनाम घोषित किया है। लोगों से अपेक्षा करता हूं इसको अधिक से अधिक शेयर करें!
यूपी एसटीएफ की ओर से जारी इन नंबरों पर आप सूचना दे सकते हैं- 9454401210 9454401828 9454402257
महिला हेड कॉन्स्टेबल अभी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है हालांकि होश में आने के बाद बयान दिया कि 2 लोगों ने उसके साथ वारदात को अंजाम दिया था आगे उनके सिर में चोट लग गई, जिसकी वजह से आगे की घटना उन्हें याद नहीं और वह पूरी घटना नहीं बता पा रही है।
No comments:
Post a Comment