खुली बैठक न होने से भड़कीं महिलाएं - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

खुली बैठक न होने से भड़कीं महिलाएं

#DRS NEWS 24Live
बहराइच।रिपोर्ट फिरदौस आलम:मिहींपुरवा के कई गांवों में ग्राम सभाओं का आयोजन नहीं हो रहा है। इससे सरकार की तमाम योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल रहा है। इसको लेकर महिलाओं का जत्था बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचा।
एसडीएम सदर व डीएफओ से मिलकर उन्होंने सभा का आयोजन व वन विभाग की ओर से अवैध वसूली रोकने की मांग की।
मिहींपुरवा ब्लॉक के फकीरपुरी, विशुनापुर, वर्दिया, चहलवा, कारीकोट, बाजपुर बनकटी, बड़खड़िया गांव की महिला किसानों का जत्था मंजू देवी, निरमा, गंगेया के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचा। महिलाओं ने एसडीएम सदर पूजा यादव को बताया कि गांवों में खुली बैठकें नहीं होती हैं। जबकि रजिस्टर में फर्जी तरीके से खुली बैठकों का किया जाना दर्शाया जा रहा है।
ग्राम सभाओं के आयोजन के लिए प्रधान व संपूर्ण समाधान दिवस में कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को न होने से लोग योजना से वंचित हो रहे हैं। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि ग्राम सभा की खुली बैठक अगर नहीं होती है तो संबंधित प्रधान व अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सावित्री, मालती, ननकई, राजकुमारी, बिंदु, गुड़िया, मंजू, सुमन, श्रद्धा, कमला, प्रियंका, कविता, सुमन देवी, पुष्प देवी आदि मौजूद रहीं।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क बहराइच

No comments:

Post a Comment