मृत गाय सहित आठ गोवंश बरामद तस्कर गिरफ्तार - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

मृत गाय सहित आठ गोवंश बरामद तस्कर गिरफ्तार

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर:रिपोर्ट अरुण यादव: खुटहन रामनगर बाजार के गौरा गांव के मोड़ पर मंगलवार की रात गश्त के दौरान पुलिस ने गोवंश‌ लदे पिकअप को पकड़ उस पर सवार तस्कर को घेर कर पकड़ लिया। वाहन पर एक मृत गाय सहित आठ गोवंशीय बरामद किया गया। पुलिस ने गोवंश को पशु आश्रय केंद्र भेज तस्कर के खिलाफ पशुक्रूरता सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर चलान न्यायालय भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह ने बताया कि रात लगभग ग्यारह बजे हमराहियों संग उक्त बाजार के मोड़ पर गश्त पर था। तभी सामने से एक पिकअप आता दिखाई दिया। टार्च की रोशनी से वाहन को रुकने का इशारा किया गया। सामने पुलिस टीम देख चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। पिकअप को चारों तरफ से घेर तलाशी शुरू की गई तो भीतर बैठा तस्कर वाहन से कूद भागने लगा।जिसे पुलिस ने  घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम पता खुटहन थाना क्षेत्र के नकबी गांव निवासी मुकेश बिंद बताया। पिकअप कब्जे में लेकर थाने लाया गया। उस पर आठ गोवंशीय लदे थे। जिसमें एक गाय  मृत पाई गई। गोवंशो को पशुशाला भेज बुधवार को आरोपित मुकेश को चलान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अरुण कुमार राय, कांस्टेबल अखिलेश कुमार, चंद्रशेखर सिंह, अखिलेश यादव, छोटेलाल आदि सामिल रहे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment