गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल जज वरिष्ठ संवर्ग ने बताया है कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के अनुपालन में एवं माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर के निर्देशानुसार जनपद में दिनांक 02.10.2023 से 08.10.2023 तक स्वच्छता जागरूकता अभियान आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अन्तर्गत जिले के समस्त प्राथमिक विद्यालयों माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालयों को सम्मलित करते हुए निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिसमें दोनों संवर्गो में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालय व छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा। इस अभियान के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर एवं तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा अपने कार्यालय एवं समीपवर्ती परिसर में साफ सफाई के लिए गहन स्वच्छता कार्य भी सम्पादित कराया जायेगा।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment