दबंग प्रधान द्वारा गन्ने की कच्ची फसल को कटवा कर कराया गया चकरोड का निर्माण - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

दबंग प्रधान द्वारा गन्ने की कच्ची फसल को कटवा कर कराया गया चकरोड का निर्माण

#DRS NEWS 24Live
आजमगढ़ :रिपोर्ट अनिल यादव:पवई विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत खंजहांपुर ग्राम सभा में प्रधान सूबेदार यादव के द्वारा फूलपुर तहसील से टीम गठित करवा करके गन्ने की कच्ची व हरी फसल को कटवा करके सार्वजनिक चकरोड का निर्माण कराया गया जिनके खेत में निर्माण कराया गया है उनका कहना है कि मुझे बिना किसी सूचना दिए हुए बिना किसी नोटिस दिए हुए प्रधान के द्वारा दबंगई करते हुए मेरे खेत में जबरदस्ती पैमाइश करवाया गया और जहां चक मार्ग था उसको छोड़ करके मेरे खेत में चक रोड बनवा दिया गया जिससे हम राम प्रसाद यादव पुत्र भूलन यादव व माता प्रसाद यादव पुत्र भूलन यादव तथा सुभाष चंद्र दयाराम को काफी नुकसान पहुंचाया गया है इन सभी लोगों का कहना है कि प्रधान ने हमें रंजिश बस पुरानी दुश्मनी को निकलते हुए अपने बाहुबल का प्रयोग करते हुए मेरे साथ ऐसा कार्य किए हैं हम लोग इसके बारे में शासन व प्रशासन को कई बार अवगत भी करवा चुके इन लोगों का कहना है कि इनका मामला न्यायालय आजमगढ़ में  दीवानी चल रहा है और मुकदमा के रूप में दफा 28 भी चल रहा है इसके बाद भी प्रधान अपने कुछ दबंग साथियों के साथ मिलकर के व अधिकारियों को मिलाकर के हम सभी गरीब परिवारों के साथ अन्याय किए हैं हम सभी लोग अखबार के माध्यम से अधिकारी को सूचना देना चाहते हैं कि हमारे साथ अन्याय हुआ है और हमें न्याय चाहिए जिसकी चर्चा गांव में व मोहल्ले में काफी जोर-शोर है
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment