सभी विश्वविद्यालय व कॉलेज करें नई शिक्षा नीति का पालन - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

सभी विश्वविद्यालय व कॉलेज करें नई शिक्षा नीति का पालन

#DRS NEWS 24Live
बहराइच।रिपोर्ट फिरदौस आलम:उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि नई शिक्षा नीति सरकार की बहुआयामी योजना है। इसका क्रियान्वयन हर विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेज को करना जनहित में है। यदि इस नीति के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही हो, तो उससे अवगत कराएं।
सरकार उन सुझावों को भी अमल में लाने का प्रयास करेगी।
उच्च शिक्षा राज्यमंत्रीकिसान पीजी कॉलेज के कमेटी हाल में देवीपाटन मंडल के राजकीय, अनुदानित महाविद्यालयों के प्राचार्य व प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ नई शिक्षा नीति की समीक्षा कर रहीं थीं।
उन्होंने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार छात्र-छात्राओं के बहुमुखी विकास के लिए तत्पर है। किसान पीजी कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव मेजर डाॅ. एसपी सिंह, गायत्री विद्यापीठ पीजी कॉलेज रिसिया के प्राचार्य प्रो. दिव्यदर्शन तिवारी, एलबीएस कॉलेज गोंडा के प्राचार्य प्रो. रवींद्र पाण्डेय, एमएलके पीजी कॉलेज, बलरामपुर के प्राचार्य प्रो.जेपी पाण्डेय, आचार्य नरेंद्र दैव पीजी कॉलेज बभनान के आरके पाण्डेय ने नई शिक्षा नीति को लेकर सीटों की समस्या, स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम के संचालन और प्रवेश से लेकर परीक्षा तक उत्पन्न होने वाली बाधाओं के बारे में सुझाव दिए।इस पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने सुझावों को हाई पावर कमेटी के संज्ञान में लाने का भरोसा दिलाया तथा महाविद्यालय के स्तर पर आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुल सचिव अंजनी कुमार मिश्रा को आवश्यक निर्देश दिए।
इसके बादएनसीसी के कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कार्यक्रम का संचालन चीफ प्राक्टर किशुनवीर ने किया। इस अवसर पर एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रवक्ता आदि लोग मौजूद रहै।
बेटियों में प्रतिभा की कमी नहीं : रजनी
बहराइच। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि आकांक्षात्मक जिले की बेटियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्हें विश्वास है कि योग्य शिक्षण स्टाफ की देखरेख में बेटियां समाज में ऊंचा मुकाम हासिल करेंगी। जिले के भ्रमण पर आईं राज्यमंत्री ने महिला महाविद्यालय के निरीक्षण के दौरान यह बातें कहीं।
उन्होंने महाविद्यालय का सघन भ्रमण कर छात्राओं से रूबरू हुईं और शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यालय परिसर, कक्षों की साफ-सफाई, पुस्तकालय, लैब व संगीतकक्ष, कार्यालय भवन आदि का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, प्रबंध समिति के सचिव श्यामकरन टेकड़ीवाल, प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. प्रिया मुखर्जी, विधायक बलहा सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक जिंदल, पार्टी पदाधिकारी नन्हेंलाल लोधी, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क बहराइच

No comments:

Post a Comment