प्रयागराज :रिपोर्ट अखिलेश यादव:यमुनापार डा. रीता जोशी सांसद के आश्वासन पर आमरण अनशन समाप्त करने का लिया गया निर्णय जूस पिलाकर तोड़वाया अनशन
गौहनिया जसरा बायपास निर्माण में किसानों के अधिग्रहित भूमि का कम मुआवजे पर आमरण अनशन पर बैठे किसानों से वार्ता करते हुए सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि किसानों के हितों को ताक पर रखकर जसरा बायपास का निर्माण नहीं होगा। उन्होंने आंदोलन रत किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी मुआवजे की मांग को लेकर कमिश्नर व जिलाधिकारी से वार्ता किसानों के प्रतिनिधिमण्डल के साथ करूँगी। किसानों की समस्या को हर हाल में हल निकालने का पूरा प्रयास करने का उन्होंने आश्वासन दिया। उनके बातचीत और आश्वासन से सहमत आमरण अनशन पर बैठे किसानों ने अनशन समाप्त करने का आम सहमति से निर्णय लिया तत्पश्चात सांसद महोदया ने आमरण अनशन पर बैठे किसानों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। सांसद डा. जोशी के अनुरोध पर किसानों द्वारा 2 अक्टूबर तक आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया है। आंदोलन की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन भानु के महासचिव के के मिश्र ने कहा कि एक सप्ताह का समय किसानों की समस्या के निस्तारण के लिए प्रशासन को दिया गया है। समस्या का हल नहीं होने पर 2 अक्टूबर से पुनः आंदोलन किया जायेगा। वार्ता में सांसद डा. रीता जोशी के साथ ही उपजिलाधिकारी बारा अ. सुदन तहसील दार संगीता पाण्डेय व किसान शीलू शुक्ल बब्बन सिंह सुन्दर लाल कुशवाहा अशर्फीलाल रजक महेश कुमार साहू पंचराज यादव रघुराज कुशवाहा अनिल बिंद विनय कुमार आदि शामिल रहे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment