प्रयागराज :रिपोर्ट अखिलेश यादव:जसरा ओरिएण्टल इन्श्योरेंस कार्यालय नैनी प्रयागराज के तत्वावधान में हिन्दी पखवाड़े का आयोजन किया गया ।
जिसमें शाखा प्रबंधक सत्येन्द्र कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में बताया कि वर्तमान में हिन्दी उपेक्षित भाषा से सम्मान प्राप्ति की ओर अग्रसर है। शाखा प्रबंधक सत्येन्द्र कुमार सिंह ने गृह मंत्रालय से प्राप्त संदेश के सबंध में बताया।
कार्यालय के यथा संभव कार्य को हिंदी में करने के लिए कर्मचारियो को प्रोत्साहित भी किया जाता है।
शाखा प्रबंधक ने ग्राहकों एजेंटों सर्वेयरो अनवेषको आदि से अपील किया कि बीमा सम्बन्धित कार्य अधिक से अधिक हिन्दी में किया जाय।इस अवसर पर राजू साहू,एम एस अंसारी संतोष दिपक अंकित कुसुम कवीन्द्र आदि लोग मोजूद थे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
कार्यालय के यथा संभव कार्य को हिंदी में करने के लिए कर्मचारियो को प्रोत्साहित भी किया जाता है।
शाखा प्रबंधक ने ग्राहकों एजेंटों सर्वेयरो अनवेषको आदि से अपील किया कि बीमा सम्बन्धित कार्य अधिक से अधिक हिन्दी में किया जाय।इस अवसर पर राजू साहू,एम एस अंसारी संतोष दिपक अंकित कुसुम कवीन्द्र आदि लोग मोजूद थे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment