राजा कमलाकर इंटर कॉलेज में छात्र परिषद का हुआं गठन - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

राजा कमलाकर इंटर कॉलेज में छात्र परिषद का हुआं गठन

#DRS NEWS 24Live
 

प्रयागराज:रिपोर्ट रिवेंदर सिंह:शंकरगढ़ ब्लाक के अंतर्गत राजा कमलाकर इंटर कॉलेज में छात्र परिषद का गठन हुआ जिसमें अंकुश हेड बॉय हर्षिता मिश्रा हेड गर्ल योग भास्कर केसरवानी वॉइस हेड बॉय व तृषा केसरवानी वॉइस हेड गर्ल चुनी गई ।प्रधानाचार्य ए.पी. सिंह ने सभी को बैज पहनकर सम्मानित किया इसी प्रकार विद्यालय में खेल विज्ञान स्काउट गाइड व सांस्कृतिक परिषद के कैप्टन और वाइस कैप्टन का चुनाव किया गया डॉ बृजेश कुमार यादव ने सभी को अपने दायित्वों को ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक करने हेतु शपथ दिलाई प्रधानाचार्य जी ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र परिषद विद्यालय में अनुशासन बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा विद्यालय के विभिन्न पाठ सहगामी क्रियाकलापों में इनकी अहम भूमिका है कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व कर्मचारी गण उपस्थित थे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment