जौनपुर :रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ़:शाहगंज क्षेत्र के बड़ागांव में रविवार को दो दिवसीय ऐतिहासिक जुलूस अमारी के दौरान अब्दुल गौस मैदान स्थित अल मेहंदी मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा निशुल्क स्वच्छ शिविर व दवा वितरण का भव्य आवेदन किया गया।
संस्था के अध्यक्ष इफ्तिखार हुसैन ने बताया जुलूस में आए हुए श्रद्धालु की सेवा के उपदेश से शिविर का आयोजन किया गया है।
स्वच्छ शिविर के दौरान जनपद के आशीर्वाद हास्पिटल के डॉ फैजुल्लाह डॉ शिवम सिंह डॉ विकास गौतम डा अफ़सर अली शिव कुमार अग्रहरि समेत प्रसिद्ध चिकित्सक उपस्थित रहे
जिसमें डॉक्टर अनिल, डॉक्टर मुफीद, डॉक्टर शहंशाह, डॉ अम्मार आब्दी, डॉक्टर सरफराज आलम, समय दर्जनों चिकित्सक के साथ संस्था के उपाध्यक्ष हुसैन हैदर सचिन खुर्शीद हसन, निजाम इदरीसी मिराज हाशमी मोहम्मद फैज, मेहंदी, फरजान,फहमी,लारैब, शाहिद इदरीसी, समेत और पदाधिकारी हुआ सदस्य उपस्थित रहे
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
स्वच्छ शिविर के दौरान जनपद के आशीर्वाद हास्पिटल के डॉ फैजुल्लाह डॉ शिवम सिंह डॉ विकास गौतम डा अफ़सर अली शिव कुमार अग्रहरि समेत प्रसिद्ध चिकित्सक उपस्थित रहे
जिसमें डॉक्टर अनिल, डॉक्टर मुफीद, डॉक्टर शहंशाह, डॉ अम्मार आब्दी, डॉक्टर सरफराज आलम, समय दर्जनों चिकित्सक के साथ संस्था के उपाध्यक्ष हुसैन हैदर सचिन खुर्शीद हसन, निजाम इदरीसी मिराज हाशमी मोहम्मद फैज, मेहंदी, फरजान,फहमी,लारैब, शाहिद इदरीसी, समेत और पदाधिकारी हुआ सदस्य उपस्थित रहे
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment