ट्रांसफार्मर फुंकने पर भड़के ग्रामीण - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

ट्रांसफार्मर फुंकने पर भड़के ग्रामीण

#DRS NEWS 24Live
 


बहराइच। रिपोर्ट फिरदौस आलम:पयागपुर विकासखंड में जहां ट्रांसफार्मर जलने से भीषण उमस में 3000 की आबादी बेहाल है, तो वहीं जरवलरोड में 12 दिन बाद भी टूटा बिजली का खंभा नहीं बदला गया है।इससे 300 लोग उमस व अंधेरे में जी रहे हैं। विभागीय लापरवाही को लेकर पयागपुर के ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन किया और बिजली विभाग को जमकर कोसा।
पयागपुर विकासखंड के उपकेंद्र खुटेहना के राजस्व ग्राम हरैया में दो दिन पूर्व गांव में रखा ट्रांसफार्मर जल गया था। ग्रामीणों ने तत्काल अधिकारियों को सूचना दी थी लेकिन 48 घंटे बीतने के बाद भी गांव का ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया है, जिसके चलते हरैया के ग्रामीण परेशान हैं।
ग्रामीण लल्लू राम, राजेंद्र प्रसाद, विजय कुमार, हंसराज, शिवनाथ, शरीफ अहमद, समीउल्लाह, राम छवि, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनशरीफ अहमद, प्रमोद कुमार, राम भवन, विजय कुमार, धनलाल आदि ने गांव में प्रदर्शन किया।
वहीं जरवलरोड उपकेन्द्र से आपूर्ति पाने वाले गुलामपुरवा में 12 दिन पूर्व बिजली का खंभा टूट कर गिर गया था। लेकिन अब तक यह बदला नहीं गया जिसके चलते गांव के 300 से अधिक लोग परेशान हैं।
ग्रामीण बच्चाराम, रामनरेश, राजित, रामशंकर, लल्लू, विश्राम, परशुराम, हंसराम, राम मिलन, राम किशोर, जुग्गी आदि ने बताया कि जेई व एसडीओ को कई बार सूचना दी गई है, लेकिन आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। अभियंता शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी की जा रही है। शीघ्र ही आपूर्ति बहाल करवा देंगे
डीआरएस न्यूज नेटवर्क बहराइच

No comments:

Post a Comment