गणपति बप्पा के जयकारे से गूज उठा पूरा शाहगंज नगर - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

गणपति बप्पा के जयकारे से गूज उठा पूरा शाहगंज नगर

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर :रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ़:शाहगंज इच्छापूर्ति  अष्टविनायक पूजा समिति संस्था बैनर तले डाकखाना तिराहा मेंन,रोड शाहगंज में बड़े ही धूमधाम से शुभ मुहूर्त 11 बजकर 29 मिनट पर विधि विधान से कलश स्थापना कर मूर्ति स्थापित कर पूजन पाठ प्रारंभ किया गया। गणपति वंदना, वेद के मंत्रोच्चारण, आरती पूजन, गणपति बप्पा मोरया के जयकारों एवं घंट घड़ियाल की ध्वनि से सारा वातावरण मनमोहक भक्तिमय हो गया। 7 दिनों तक चलने वाले गणपति महोत्सव में प्रथम दिन आरती पूजन करने के पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरण संस्था द्वारा किया गया। इस अवसर पर बलराम मोदनवाल विकास सेठ जितेंद्र अग्रहरि मित्तू अग्रहरि ने प्रसाद वितरण किया  कालीचौरा गणेश पूजन उत्सव समिति पक्का पोखरा शाहगंज स्थापित की गई आयोजन शिव शंकर जायसवाल दिनेश सेठ संदीप मोदनवाल जोखू चौरसिया रवि यादव महेश लालवानी किशोरी जायसवाल सत्यम रवि अप्पू अमित पंकज पल्लू आदि लोग रहे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment