पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी NBW को गिरफ्तार किया गया - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी NBW को गिरफ्तार किया गया

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह गाजीपुर निर्देश व  अपर पुलिस अधीक्षक नगर व  क्षेत्राधिकारी भुडकुडा के कुशल पर्यवेक्षण में देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन व रोकथाम जुर्म जरायम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत NBW/वांछित की तलाश गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांक 28.10.2023 को उ0नि0  दयाशंकर सिंह मय हमराह कर्म0गण हे0का0 दीपक वर्मा, का0 विपिन नायक मय सरकारी वाहन UP61G 0434 के द्वारा 02 नफर वारण्टी रामजीत राम बिन्द पुत्र रामदयाल निवासी ग्राम कुसुम्ही कला थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 40 वर्ष व नन्हकू उर्फ नन्हक राम बिन्द पुत्र सीताराम बिन्द निवासी ग्राम कुसुम्ही कला थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 39 वर्ष को उनके घर पर दबिश के दौरान पुलिस टीम उ0नि0 दयाशंकर सिंह हेड कांस्टेबल दीपक वर्मा आरक्षी विपिन नायक द्वारा गिरफ्तार किया गया। वारंटी गण उपरोक्त को नियमानुसार मेडिकल परीक्षण कराकर सम्बन्धित न्यायलय भेजा जा रहा है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment