हेरोईन कीमत लगभग 1करोड के साथ 4 अभियुक्तगण चढ़े पुलिस के हत्थे - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

हेरोईन कीमत लगभग 1करोड के साथ 4 अभियुक्तगण चढ़े पुलिस के हत्थे

#DRS NEWS 24Live
हेरोईन कीमत लगभग 1करोड के साथ 4  अभियुक्तगण चढ़े पुलिस के हत्थे 
गाजीपुर :रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:पुलिस अधीक्षक  गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 16.10.2023 को थाना प्रभारी रामपुरमाँझा व प्रभारी स्वाट सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए मुखबिरी सूचना के आधार पर कुल 1170 ग्राम नाजायज हेरोईन व अपराध में प्रयुक्त 01 अदद वाहन सफारी UP50AP0010 के साथ 04 नफर अभियुक्त 1. राजेश सिंह यादव उर्फ रंगीला यादव पुत्र  स्व0 सीताराम  यादव नि0 ग्राम देवकली थाना रामपुर मांझा जनपद गाजीपुर 2. अंकित सिंह पुत्र  रविन्द्र नाथ यादव नि0 देवकली थाना रामपुर मांझा गाजीपुर 3. मनोहर लाल पुत्र हीरा लाल ग्राम बिनोलिया थाना अकलेरा जनपद झालावाड़ राजस्थान 4. दुर्गा लाल पुत्र फूल सिंह निवासी जिकडिया थाना गाटोली जनपद झालावाड़ राजस्थान को नियमानुसार मलिकशाहपुर बहद रेलवे अण्डर पास थाना रामपुरमाँझा जनपद गाजीपुर रेलवे क्रासिंग के पास से समय करीब 15.40 बजे पुलिस टीम उ0नि0 रामाश्रय राय प्रभारी स्वाट सर्विलांस मय टीम थाना अध्यक्ष रामपुर माझा जितेंद्र कुमार मय टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। मौके का फायदा उठाकर एक अभियुक्त सुभाष यादव पुत्र स्व0 सीताराम यादव निवासी ग्राम देवकली थाना रामपुर माझाँ जनपद गाजीपुर भागने में सफल रहा। अभियुक्तगण के विरुद्ध फर्द के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 65/2023 धारा 8/21 NDPS Act पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment