केवल 129 प्राइवेट नर्सिंग होम व अस्पताल वैध - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

केवल 129 प्राइवेट नर्सिंग होम व अस्पताल वैध

#DRS NEWS 24Live
बहराइच। रिपोर्ट फिरदौस आलम:जिले में सिर्फ 129 निजी अस्पताल व नर्सिंग होम ही वैध हैं। स्वास्थ्य विभाग भले ही पंजीकृत अस्पतालों की सूची आम जनता से छिपा रहा हो, लेकिन दैनिक राष्ट्रसाक्षी लोगों की भलाई के लिए इसे सार्वजनिक कर  रहा है।जिले में पंजीकृत अस्पतालों की पूरी लिस्ट जान पाएंगे। आप भी इस सूची को संजोकर रखिए जिससे भविष्य में पता चल सके कि कौन सा नर्सिंग होम पंजीकृत है और कौन सा फर्जी।
यह आप स्वयं तय करें कि आपको कहां इलाज कराना है।
जिले में ऐसे तमाम निजी अस्पताल, नर्सिंगहोम, क्लीनिक चल रहे हैं जिनका पंजीकरण नहीं है। ये मरीजों की जेब पर डाका डाल रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग इन पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। हम आपको बताते हैं कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पूरे जिले में सिर्फ 129 निजी अस्पताल, नर्सिंगहोम का पंजीकरण है। इसके अलावा सरकारी अस्पतालों को छोड़कर जितने भी अस्पताल हैं वे सभी अवैध हैं। इन अस्पतालों में सरकार या स्वास्थ्य विभाग की ओर से तय मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है।अवैध अस्पतालों में मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग पर लगाम लगाने की कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रहा है। परिणामस्वरूप अवैध नर्सिंग होम का जाल बिछता जा रहा है। जिले के सभी पंजीकृत अस्पतालों की सूची प्रदर्शित की जाएगी, लेकिन आज पढ़ें सिर्फ 25 नर्सिम होम के नाम।
सार्वजनिक नहीं की जा रही अस्पतालों की सूची
आम जनमानस को अच्छा इलाज मुहैया कराने के लिए विभाग को चाहिए कि सरकारी अस्पतालों में पंजीकृत अस्पतालों की सूची सार्वजनिक स्थल, स्थानीय अस्पतालों पर नहीं चस्पा की गई है। यदि यह सूची सीएमओ कार्यालय, मेडिकल कॉलेज और सीएचसी-पीएचसी पर चस्पा कर दी जाए, तो हर व्यक्ति जान सकेगा कि कौन अस्पताल पंजीकृत है और कौन अवैध।
पंजीकृत 25 निजी अस्पतालों की पहली सूची
- इमकावा हॉस्पिटल शंकरपुर चौराहा नानपारा रोड
- शिवम नेट्रालया सेंटर फॉर साइट ग्रीन सिटी लखनऊ रोड शेखदहीर
- चंद्रा हॉस्पिटल कानूनगोपुरा उत्तरी
- व्यास हॉस्पिटल पुलिस लाइन रोड
- सियाराम हॉस्पिटल रुपईडीहा रोड नानपारा
- जिकरा न्यू लाइफ हॉस्पिटल आरा मशीन रोड जरवल कस्बा
- सारा हॉस्पिटल रायपुर राजा जिला कारागार
- सनराइज हॉस्पिटल बल्दीरामपुरवा पथरहिया
- संजीवनी हॉस्पिटल बहराइच जिला महिला चिकित्सालय के सामने
- सूर्यांश मेमोरियल सेंटर 63 ए रायपुर राजा पुलिस लाइन रोड
- रजत हॉस्पिटल टिकोरा मोड़ टेड़वा बसंतापुर तेजवापुर
- समाधान हॉस्पिटल रायपुर राजा जेल रोड
- तारा देवी विशेश्वर दयाल हॉस्पिटल परवानी गौढ़ी रोड मिहींपुरवा केडिया हॉस्पिटल एस केडिया हॉस्पिटल जेल रोड बहराइच
- संगम हॉस्पिटल नाजिरपुरा दक्षिणी लखनऊ रोड
- समर्पण हॉस्पिटल शिवनगर गोंडा रोड
- मदनी हॉस्पिटल डिहवा शेरबहादुर सिंह कैसरगंज
- शहनाज रूरल हेल्थ मिशन हॉस्पिटल निकट ईदगाह पुरानी बाजार बाबागंज
- सिटी हॉस्पिटल घसियारीपुरा अस्पताल रोड
- श्री पारस हॉस्पिटल हुजूरपुर रोड कटी चौराहा
- सिटीजन हॉस्पिटल मिहींपुरवा रोड नानपारा
- मैक्स हॉस्पिटल दरगाह शरीफ पूर्वी गेट भिनगा रोड
- अजंता नर्सिंग होम रायपुर राजा
- मन्नत हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर जरवल कस्बा धनसरी रोड
- द इंटरियर इंडिया मिशन हॉस्पिटल नानपारा रोड सलारगंज
जिले में निजी अस्पताल व नर्सिंग होम की संख्या वर्तमान में 129 है। इस संख्या में समय के साथ बढ़ोत्तरी व कमी होती रहती है। निजी नर्सिंग होम के मानकों की समय-समय पर जांच की जाती है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment