डीआईओएस समेत 15 पर मुकदमे का आदेश प्रबंध समिति चुनाव में धांधली का आरोप - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

डीआईओएस समेत 15 पर मुकदमे का आदेश प्रबंध समिति चुनाव में धांधली का आरोप

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर।रिपोर्ट महेन्द्र प्रताप सिंह:जिले के मुंगराबादशाहपुर नगर में स्थित हिन्दू इंटर कालेज के प्रबंध समिति के चुनाव में धांधली व कूटरचित प्रपत्रों का प्रयोग किए जाने के मामले में डीआईओएस समेत 15 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के मुकदमें का आदेश हुआ है। ग्राम धौरहरा निवासी हिंदू हाईस्कूल सोसायटी के आजीवन सदस्य दयाराम सरोज ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जौनपुर के यहां प्रार्थना पत्र दिया था।
संस्थापक यमुना प्रसाद गुप्त व हिंदू हाई स्कूल सोसायटी के आजीवन सदस्य बृजेश कुमार गुप्त ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में किया था। लोकायुक्त के आदेश से जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनायी थी। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, जिला विद्यालय निरीक्षक व दूसरी कमेटी में अपर पुलिस अधीक्षक,अपर जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक शामिल थे। जांच कमेटियों ने जांच में सारी चुनाव कार्यवाही को दूषित होना पाया था। मृतक की उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर होने की पुष्टि की गई है। न्यायालय द्धरा अलग से जांच कराने पर भी चुनाव में अपराधिक कृत्यों की पुष्टि हुई है। अधिवक्ता मंजू शास्त्री ने साक्ष्य सहित चुनाव में हुए कूट रचित प्रपत्रों के प्रयोग को प्रस्तुत किया।
न्यायालय ने इनके खिलाफ की सुनवाई
सात अक्टूबर को न्यायालय ने तत्कालीन इंचार्ज डीआईओएस ( बीएसए) प्रवीण तिवारी, चुनावधिकारी मंजू लता वर्मा, पर्यवेक्षक ऊषा देवी, अध्यक्ष कैलाश नरायन पाण्डेय,, प्रबंधक विजय शंकर त्रिपाठी, उपप्रबंधक हरिश्चंद्र पाण्डेय, उपाध्यक्ष बबई राम विंद, कोषाध्यक्ष लालाजी पाण्डेय तथा सदस्यों में राधेश्याम शुक्ल, रामचंद्र मिश्र, कृष्ण कांत तिवारी, गंगा शंकर तिवारी, दिनेश कुमार तिवारी, दयाराम गुप्त व विक्रमाजीत उपाध्याय कुल पन्द्रह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करके विवेचना करने का प्रभारी निरीक्षक थाना मुंगराबादशाहपुर को आदेशित किया है।साथ में तीन दिन के भीतर प्रथम सूचना रिपोर्ट की एक प्रति न्यायालय में भेजने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया है।
न्यायालय में दिए गए आरोप पत्र
वैध व प्रमाणित सूची सोसायटी कार्यालय वाराणसी से न लेकर चुनाव कराना, आपस में मिल जुल कर कूट रचित मतदाता सूची तैयार करना, साधारण सभा की सूची की तारीख में ओवर राइटिंग करना, बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश लिए हुए चुनाव स्थल का परिवर्तन करना, प्रबंध समिति निरस्त हो जाने के बाद भी प्रबंधक द्धारा यूनियन बैंक से पैसा निकालना।                                         
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment