राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की 154 वी जयंती पर अध्यापकों में दिखा उत्साह - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की 154 वी जयंती पर अध्यापकों में दिखा उत्साह

#DRS NEWS 24Live
 


आजमगढ़ :रिपोर्ट नीरज पंडित:रोवा स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय के संस्थापक अब्दुल्ला खान, प्रधानाचार्य उम्मे अमीना खान, निजामुद्दीन,अमरनाथ विश्वकर्मा, सऊद सिद्दीकी, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने प्रतिमा पर पुष्पर्चना कर दोनों महान विभूतियों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर सभी शिक्षक गणों ने अपने विचार व्यक्त किए। स्कूल के प्रबंधक अब्दुल्ला खान ने महात्मा गांधी और शास्त्री जी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजादी के महानायक के जयंती पर पूरा देश नमन कर रहा है। उनके द्वारा दिखाए गए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर एक बड़ी कामयाबी हासिल किया जा सकता है। और बड़ी से बड़ी ताकत को परास्त किया जा सकता है। इसी ताकत का परिणाम था कि अंग्रेजों को यह देश छोड़कर जाने पर मजबूर होना पड़ा। इस सफलता में गांधी जी की योजनाओं का बहुत बड़ा योगदान था तथा हमें भी उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने देश के प्रति, कर्तव्य के प्रति ईमानदारी रखनी चाहिए।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क


No comments:

Post a Comment