सब जूनियर बालकों की कबड्डी अण्डर 16 का जिला स्तरीय चयन
गाजीपुर: रिपोर्ट राजेश विश्वकर्मा:जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के तत्वावधान में सबजूनियर बालको की कबड़डी अण्डर-16 का जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स दिनांक 06-10-2023 को प्रातः 10ः00 बजे से नेहरू स्पोर्टस स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर में किया जाना सुनिश्चित हुआ हैं। इच्छुक बालकं अपनी प्रविश्टि दिनांक 06-10-2023 को प्रातः- 09ः30 बजे तक कार्यालय में दे सकते हैं। साथ ही पात्रता प्रमाण पत्र फोटोयुक्त व प्रधानाचार्य से प्रमाणित आयु प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य होगा। प्रवेश निःशुुल्क होगा। सबजूनियर बालक आयु दिनांक 31 दिसम्बर 2023 को 16 वर्श या उससे कम अर्थात जन्मतिथि दिनांक 01-01-2008 के बाद की हो।
गाजीपुर: रिपोर्ट राजेश विश्वकर्मा:जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के तत्वावधान में सबजूनियर बालको की कबड़डी अण्डर-16 का जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स दिनांक 06-10-2023 को प्रातः 10ः00 बजे से नेहरू स्पोर्टस स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर में किया जाना सुनिश्चित हुआ हैं। इच्छुक बालकं अपनी प्रविश्टि दिनांक 06-10-2023 को प्रातः- 09ः30 बजे तक कार्यालय में दे सकते हैं। साथ ही पात्रता प्रमाण पत्र फोटोयुक्त व प्रधानाचार्य से प्रमाणित आयु प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य होगा। प्रवेश निःशुुल्क होगा। सबजूनियर बालक आयु दिनांक 31 दिसम्बर 2023 को 16 वर्श या उससे कम अर्थात जन्मतिथि दिनांक 01-01-2008 के बाद की हो।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment