ताइक्वाण्डों प्रतियोगिता 2023-24 का हुआ आयोजन - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

ताइक्वाण्डों प्रतियोगिता 2023-24 का हुआ आयोजन

#DRS NEWS 24Live
  

   सीतापुर।जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय ताइक्वाण्डों प्रतियोगिता 2023-24 दिनांक 28 अक्टूबर, 2023 को तरणताल स्टेडियम में आयोजित की गई। जिसका उद्घाटन जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव सिंह और जिला क्रीड़ा सचिव अवधेश नन्दन पाण्डेय ने किया।
   उक्त प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में जिला खेल कार्यालय, सुरेन्द्र, जयशंकर एवं अनुभवी श्रीवास्तव ने प्रमुखता से कार्य किया।
इस अवसर पर अवनीश सिंह, पी० एल०वर्मा, दीप कुमार वर्मा, ख्याति सिंह, लक्ष्मी, डा० निखिल रस्तोगी, पवन आदि इस अवसर पर मौजूद रहे।
परिणाम लिखे जाने तक ताइक्वाण्डों प्रतियोगिता के परिणाम में चयनित बालिका वर्ग में अनामिका पाल, खुशी सिंह, राधिका कश्यप, सौम्या पाल, मुस्कान सिंह, पूजा भारती, सीता कश्यप, नैना, दक्षिणा अवस्थी, चयनित बालक वर्ग में आदर्श पाल, जयनित, यशराज अस्थाना, सूफियान शामिल रहे।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment