विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 पर शिक्षकों ने कराई आपत्ति दर्ज - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 पर शिक्षकों ने कराई आपत्ति दर्ज

#DRS NEWS 24Live
विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 पर शिक्षकों ने कराई आपत्ति दर्ज      
 


औरंगाबाद: रिपोर्ट सरोज सिंह:प्रखंड नबीनगर के शिक्षकों ने बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली का पुरजोर विरोध करते हुए बताया कि नई शिक्षक नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा है इस नियमावली में कहीं राज्य कर्मी शब्द का उल्लेख नहीं शिक्षकों ने राज्य सरकार के द्वारा मांगे गए सुझावों पर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा की नियमावली में राज्य कर्मी शब्द का उल्लेख हो
अलग संवर्ग का गठन न कर सभी शिक्षकों का एक संवर्ग हो वेतन संरक्षण के साथ सेवा निरंतर दिया जाए ओल्ड पेंशन स्कीम ग्रैजुएटी ग्रुप बीमा के साथ तमाम सुविधा दिया जाए जो बिहार सरकार के राज्य कर्मी को मिलता है । सक्षमता परीक्षा से मुक्त किया जाए  इस मौके पर शिक्षक रामचंद्र चौधरी जय सागर अक्षय कुमार तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर व मुन्ना कुमार उपस्थित रहे



No comments:

Post a Comment