एक झलक 23वा वार्षिकउत्सव : संपादक अनिल दुबे आजाद का मना जन्मदिन क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के बहु प्रतीक्षित प्रदेश कमेटी का शपथ ग्रहण - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

एक झलक 23वा वार्षिकउत्सव : संपादक अनिल दुबे आजाद का मना जन्मदिन क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के बहु प्रतीक्षित प्रदेश कमेटी का शपथ ग्रहण

#DRS NEWS 24Live
   


23वा वार्षिकउत्सव:संपादक अनिल दुबे आजाद का मना जन्मदिन क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के बहु प्रतीक्षित प्रदेश कमेटी का शपथ ग्रहण
 
 

  



जौनपुर कलेक्ट्रिकचहरी स्थित सामुदायिक भवन में जनपद से प्रकाशित हिंदी दैनिक राष्ट्रसाक्षी समाचार पत्र का 23वा वार्षिकउत्सव सरससंगीतमई प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ समारोह की अध्यक्षता डॉ पी सी विश्वकर्मा ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर विराजमान जूरी जज के रूप में सुविख्यात एडवोकेट दिलीप सिंह बाल कल्याण के पूर्व अध्यक्ष संजय उपाध्याय वरिष्ठ पत्रकार अनिल पांडेय क्लासिकल म्यूजिक के प्रकांड विद्वान अवकाश प्राप्त प्रिंसिपल पं लालमणि दुबे की गरिमामय उपस्थिति में क्रांतिकारी संपादक अनिल दुबे आजाद का बड़े ही धूमधाम से जन्मदिवस प्रदेश भर के पत्रकारों की उपस्थिति में मनाया गया  क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के बहु प्रतीक्षित प्रदेश कमेटी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ पूरे दिन भर चले इस कार्यक्रम में उपस्थित बिहार के पत्रकार सरोज सिंह प्रयागराज अंकुश मिश्र भदोही से आए तरुण शुक्ल सीतापुर से राकेश पांडेय गाजीपुर से मोहम्मद कादिर जौनपुर से श्रीधर तिवारी बृजेश उपाध्याय एडवोकेट एसपी शर्मा नौशाद खान देवेश मिश्र डॉ भूपेंद्र सिंह बीके पवन कुमार सहित सहित क्रांतिकारी पत्रकार परिषद महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रेखा सिंह आदि को प्रदेशीय पदाधिकारी के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई इसी के साथ रिवेन्दर सिंह एडवोकेट रामकुमार कुशवाहा जनार्दन मौर्य अखिलेश यादव मिथिलेश यादव अशोक यादव सत्यम विश्वकर्मा अशोक यादव अरविंद कुमार मिश्र रवि संजू मिश्रा डॉ संजय गौतम सुधाकर सिद्धार्थ अर्जुन लाल कोटार्य रामू गौतम राजेश राजन बृजेश जयप्रकाश गुप्ता शत्रुघ्न सिंह जनार्दन मौर्य आनंद गुप्ता नीरज पंडित सुल्तान अहमद उमेश राजभर प्रशांत यादव चंद्रेश प्रवीण विनोद भारद्वाज रवि राजभर शैलेश विमल सुरेंद्र मिश्र नईम अहमद मनोज सिंह रंजीत गुप्ता आदि को जनपदीय तहसील और ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी के रूप में शपथ ग्रहण कराई गई मंचासीन अतिथियों ने संपादक के निरंतर प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा की जन्मदिवस और वार्षिकोत्सव दोनों की बधाइयां प्रेषित की समारोह की अध्यक्षता कर रहे डॉ विश्वकर्मा ने हर क्षण संस्थान को सहयोग करते रहने के साथ उपस्थित पत्रकारों को पत्रकारिता पर बेहतरीन व्याख्यान देकर उपस्थित पत्रकारों का ज्ञानवर्धन किया विशेष रूप से उपस्थित संपादक के पिताश्री आदरणीय लालमणि दुबे द्वारा भजन वंदन और जन्मोत्सव गीत प्रस्तुत करके उपस्थित समारोह को भाव विभोर कर दिया उनके साथ में संगत पर रहे गौरी शंकर और डॉ लालमन तिवारी द्वारा समारोह को आत्म मुक्त कर दिया गया इस अवसर पर प्रवक्ता सत्यव्रत उपाध्यायदिलीप शुक्ला प्रकाश शर्मा अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा प्रदेश संगठन मंत्री रविंद्र मिश्र अभिषेक मिश्र डॉ राकेश मिश्र मंगला जावेद रिजवी अजीत सिंह सुनील श्रीवास्तव अनिल सोनकर जयप्रकाश मिश्रा कप्तान अली अंसारी सब्बल मंगला तिवारी सहित जनपद के तमाम संपादक व पत्रकार बुद्धिजीवी बंधुओ की उपस्थिति सराहनीय रही
 रिपोर्ट डीआरएस न्यूज नेटवर्क
 

No comments:

Post a Comment