नवरात्रि पर गरबा खेलते हुए 24 घंटे में 10 लोगों की मौत
गुजरात :रिपोर्ट राजकुमार शर्मा:सूरत में नवरात्रि पर गरबा खेलते हुए 24 घंटे में 10 लोगों की मौत गुजरात के सूरत में नवरात्रि के शुभ अवसर पर गरबा खेलने के दौरान बीते 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा मामला कपडवंज का है जहां गरबा खेलते हुए ग्राउंड में ही 17 साल के एक युवक की मौत हो गई. नवरात्रि के बीते 6 दिनों में 108 इमरजेंसी एम्बुलेंस को 521 कॉल्स सिर्फ हार्ट से जुड़े मामलों के लिए और सांस फूलने की समस्या के लिए आए हैं।
गुजरात :रिपोर्ट राजकुमार शर्मा:सूरत में नवरात्रि पर गरबा खेलते हुए 24 घंटे में 10 लोगों की मौत गुजरात के सूरत में नवरात्रि के शुभ अवसर पर गरबा खेलने के दौरान बीते 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा मामला कपडवंज का है जहां गरबा खेलते हुए ग्राउंड में ही 17 साल के एक युवक की मौत हो गई. नवरात्रि के बीते 6 दिनों में 108 इमरजेंसी एम्बुलेंस को 521 कॉल्स सिर्फ हार्ट से जुड़े मामलों के लिए और सांस फूलने की समस्या के लिए आए हैं।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment