माहौल बिगाड़ा तो खैर नहीं कंट्रोल रूम के ज़रिए थाने से 24 घंटे रहेगी नजर - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

माहौल बिगाड़ा तो खैर नहीं कंट्रोल रूम के ज़रिए थाने से 24 घंटे रहेगी नजर

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज :रिपोर्ट रिवेंदर सिंह:शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत चल रहे इन दिनों में नवरात्रि, दशहरा, दीपावली आदि पर्व शुरू हो चुके हैं। जिसको देखते हुए शंकरगढ़ पुलिस प्रशासन ने इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।शंकरगढ़ की शांति न बिगड़े इसके लिए असामाजिक तत्वों पर कंट्रोल रूम शंकरगढ़ थाने से इस बार खास नजर रखी जा रही हैं। इसी के लिए शंकरगढ़ भर में कई गोपनीय कैमरे लगाए गए हैं। वहीं बीस से अधिक खूफिया कैमरे भी लगाए गए हैं।जिसकी मदद से शंकरगढ़ में चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही हैं। तथा संवेदनशील क्षेत्र व सदर बाजार, क्षेत्र में सूत्रों से पता चला है कि हाईटेक कैमरों के साथ खुफिया कैमरे भी लगाए गए हैं। इन कैमरों से आसपास की सभी जगहों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। कैमरों में लगे जूमिंग सिस्टम से अंधेरे में भी छोटी से छोटी वस्तु को स्पष्ट देखें जा सकेगा। वैसे तो शंकरगढ़ सदर बाज़ार से लेकर क्षेत्र में पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे। वहीं क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा बल तैनात हों सकते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर एक अस्थायी पुलिस टीम वॉचिंग करते रहेंगे।नवरात्रि के दौरान ही दशहरा दीपावली का पर्व भी है। ये पर्व धूमधाम के साथ मनाएं जातें हैं नवरात्रि में जहां गरबा रास की धूम रहेगी।पुलिस प्रशासन ने सभी से शांतिपूर्वक के साथ पर्व मनाएं जाने का आह्ववान किया है।चल रहे त्योहार को देखते हुए एसडीएम बारां एसीपी बारां तथा थाना अध्यक्ष शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में गत दिनों पहले शांति समितियों की बैठकें भी ली थीं। वहीं प्रशासन ने सभी वर्गों के लोगों व खासतौर पर वरिष्ठजनों से पुलिस को सूचना देने व सहयोग करने की अपील की है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment