बहराइच। रिपोर्ट फिरदौस आलम:पूर्वोत्तर रेलवे डिवीजन में मात्र एक ही छोटी लाइन है, जो बहराइच से नेपालगंज रेलवे स्टेशन तक जाती है। इन दोनों रेलवे स्टेशन के बीच की दूरी 56 .15 किलोमीटर है। इस रूट को बड़ी लाइन के रूप में आमान परिवर्तन के लिए रेल मंत्रालय ने 342 करोड़ रुपए बजट जारी किया है।इसके तहत 180 करोड़ रुपए की किस्त पूर्वोत्तर रेलवे को जारी कर दी गई है। 85 करोड़ रुपए का टेंडर भी हो गया है। नवबंर से कार्य शुरू हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है। रेल लाइन बिछाने के लिए डेढ़ साल का लक्ष्य रखा गया है।
बहराइच रेलवे स्टेशन से नेपाल की ट्रेन से यात्रा रेल यात्रियों को जल्द ही सुगम हो जाएगी। इसके लिए रेलवे मंत्रालय की ओर से बहराइच से नेपालगंज रेलवे स्टेशन तक 56.15 किलोमीटर ट्रैक को मीटर गेज से ब्राडगेज में परिवर्तित करने के लिए 342 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है। इस रूट के अमान परिवर्तन के लिए 180 करोड़ रुपए की पहली किस्त पूर्वोत्तर रेलवे को जारी की गई है।
इस प्रोजेक्ट में 85 करोड़ रुपए का टेंडर भी जारी कर दिया गया है। बड़ी लाइन होने के बाद नेपालगंज रेलवे स्टेशन से बहराइच होते हुए गोंडा तक ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। इससे नेपालगंज से बहराइच होते हुए गोरखपुर की यात्रा सुगम तो होगी ही साथ ही साथ क्षेत्र का सीधा जुड़ाव महानगरों से होगा। बड़े तथा 19 छोटे पुल भी बनेंगे
बहराइच से नेपालगंज रेल लाइन के बीच चार बड़े तथा 19 छोटे पुलों का निर्माण कराया जाएगा। इस रूट का आमान परिवर्तन करने के लिए डेढ़ साल का समय निर्धारित किया गया है। इस समयावधि में कार्य पूरा करना है। नवंबर में बहराइच से नेपालगंज रेलवे स्टेशन तक की छोटी लाइन को बड़ी लाइन में परिवर्तित करने का कार्य शुरू होने की उम्मीद है। इसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। ब्रॉडगेज बनने के बाद ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इससे बहराइच व गोंडा जिले की लगभग 85 लाख की आबादी को इसका फायदा मिलेगा।
पहले चरण में बहराइच से नानपारा तक शुरू होगा काम
रेल लाइन का आमान परिवर्तन करने के लिए दो चरणों में काम होगा। पहले चरण में बहराइच से नानपारा तक 35.61 किलोमीटर का कार्य होगा। यह कार्य पूरा होने के बाद नानपारा से नेपालगंज रेलवे स्टेशन तक 20.54 किलोमीटर का कार्य कराया जाएगा। दो चरणों में कार्य होने की वजह से कार्य में तेजी आएगी। 342 करोड़ रुपए की लागत से 56.15 किलोमीटर बहराइच से नेपालगंज तक रेल लाइन को ब्राडगेज के रूप में अमान परिवर्तन किया जाना है। इसमें 4 बड़े तथा 19 छोटे पुलों का भी निर्माण होगा।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
इस प्रोजेक्ट में 85 करोड़ रुपए का टेंडर भी जारी कर दिया गया है। बड़ी लाइन होने के बाद नेपालगंज रेलवे स्टेशन से बहराइच होते हुए गोंडा तक ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। इससे नेपालगंज से बहराइच होते हुए गोरखपुर की यात्रा सुगम तो होगी ही साथ ही साथ क्षेत्र का सीधा जुड़ाव महानगरों से होगा। बड़े तथा 19 छोटे पुल भी बनेंगे
बहराइच से नेपालगंज रेल लाइन के बीच चार बड़े तथा 19 छोटे पुलों का निर्माण कराया जाएगा। इस रूट का आमान परिवर्तन करने के लिए डेढ़ साल का समय निर्धारित किया गया है। इस समयावधि में कार्य पूरा करना है। नवंबर में बहराइच से नेपालगंज रेलवे स्टेशन तक की छोटी लाइन को बड़ी लाइन में परिवर्तित करने का कार्य शुरू होने की उम्मीद है। इसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। ब्रॉडगेज बनने के बाद ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इससे बहराइच व गोंडा जिले की लगभग 85 लाख की आबादी को इसका फायदा मिलेगा।
पहले चरण में बहराइच से नानपारा तक शुरू होगा काम
रेल लाइन का आमान परिवर्तन करने के लिए दो चरणों में काम होगा। पहले चरण में बहराइच से नानपारा तक 35.61 किलोमीटर का कार्य होगा। यह कार्य पूरा होने के बाद नानपारा से नेपालगंज रेलवे स्टेशन तक 20.54 किलोमीटर का कार्य कराया जाएगा। दो चरणों में कार्य होने की वजह से कार्य में तेजी आएगी। 342 करोड़ रुपए की लागत से 56.15 किलोमीटर बहराइच से नेपालगंज तक रेल लाइन को ब्राडगेज के रूप में अमान परिवर्तन किया जाना है। इसमें 4 बड़े तथा 19 छोटे पुलों का भी निर्माण होगा।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment