प्रयागराज :रिपोर्ट अखिलेश यादव:शंकरगढ़ वन रेंज के रेंजर व मातहत अधिकारियों की मिलीभगत से जसरा रेलवे क्रासिंग से कुछ दूरी पर विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से काटें गाए 350 पेड़ सागौन के।।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभागीय अधिकारियों के द्वारा महर्षि 50 पेड़ का परमिशन बनवाकर वन माफियाओं से मिलकर के कटवा दिए गए 350 पेड़ सागौन के, लोगों के द्वारा प्रभागीय वन निदेशक प्रयागराज से की गई इस बात की शिकायत।
अगर देखा जाए तो शंकरगढ़ वन रेंज के अंतर्गत जसरा व लालपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विभागीय अधिकारियों से 60 गांठ करके वन माफिया प्रतिबंधित पेड़ों की कटान करने में जुटे हुए हैं। अगर सूत्रों की माने तो रेंजर के वाहन चालक व वन दरोगा राजा चौहान के साथ-साथ विभाग से जुड़े हुए अन्य लोग भी प्रतिबंधित पेड़ों की अवैध कटान करने में संलिप्त हैं।जिससे वन विभाग को बड़े पैमाने पर मिलने वाली राजस्व की भी क्षति हो रही है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
अगर देखा जाए तो शंकरगढ़ वन रेंज के अंतर्गत जसरा व लालपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विभागीय अधिकारियों से 60 गांठ करके वन माफिया प्रतिबंधित पेड़ों की कटान करने में जुटे हुए हैं। अगर सूत्रों की माने तो रेंजर के वाहन चालक व वन दरोगा राजा चौहान के साथ-साथ विभाग से जुड़े हुए अन्य लोग भी प्रतिबंधित पेड़ों की अवैध कटान करने में संलिप्त हैं।जिससे वन विभाग को बड़े पैमाने पर मिलने वाली राजस्व की भी क्षति हो रही है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment