5100 मीटर की निकाली गई ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

5100 मीटर की निकाली गई ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज :रिपोर्ट अखिलेश यादव:यमुनापार क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को गांधी जयंती व लालबहादुर शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर जसरा बाजार से बारा तहसील तक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंसजों ने 5100 मीटर की ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली गई।
जसरा के युवा समाजसेवी अरविंद दुबे और उनकी पूरी टीम को इस कार्य के लिए कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा की अध्यक्ष कौशल्यानंद गिरी (टीना मां) ने काफी सराहना की और कहा की यह मेरा सौभाग्य है कि मै इतने बड़े तिरंगा यात्रा की अतिथि हूं। तिरंगा यात्रा में देशभक्ति गीत और नारे लगाए गए और नुक्कड़ नाटक भी किया गया पुलिस प्रशासन का सहयोग काफी सराहनीय रहा।
ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी अधिवक्ता अरविंद दुबे अतुल गुप्ता दीपू पाठक बृजभान पटेल की आये सभी अतिथियों ने सराहना की। जिसमे प्रमुख रूप से भाजपा जिला मंत्री कमलेश त्रिपाठी चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी राजेश त्रिपाठी जगत शुक्ला नीरज केसरवानी देवेंद्र मिश्र  दिवाकर प्रताप सिंह बृजेशानंद महाराज घनश्याम कोटार्य  (पूर्व ब्लाक ) प्रमुख प्रतिनिधि जसरा) मुकेश दृवेदी विराट पत्रकार रवीन्द्र श्रीवास्तव पत्रकार अखिलेश यादव पत्रकार प्रभाकर पाल सतीश केसरवानी राजा बाबू पाठक आलोक पाठक गया प्रसाद त्रिपाठी लल्ला केसरवानी रितेश राणा अंबुज त्रिपाठीभूपेंद्र पाठक शशिकांत पांडे राजा भैया देवमणि यादव अभिषेक विवेक ओम प्रकाश मिश्रा प्रदीप त्रिपाठी अनुज धीरेंद्र कुशवाहा मुमताज पुष्कर द्रिवेदी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।
डीआरएस  न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment