विद्युतापूर्ति 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक रहेगी बाधित, बदले जाएंगे जर्जर तार - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

विद्युतापूर्ति 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक रहेगी बाधित, बदले जाएंगे जर्जर तार

#DRS NEWS 24Live
  


जौनपुर :रिपोर्ट महेन्द्र प्रताप सिंह:नगर उत्तरी क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा 9 से 16 अक्टूबर तक जर्जर तार, पोल बदलने का कार्य कराया जायेगा।
      33/11 केवी अहियापुर से पोषित, 11 केवी पुरानी बाजार, वर्ल्ड बैंक, कोतवाली, सब्जी मण्डी, चौकिया, टाउन नम्बर 3 एवं टाउन नम्बर 2 से पोषित क्षेत्रों में 9 अक्टूबर को समय 10 बजे से सायं 5 बजे तक सामान्य विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
       इस आशय की जानकारी संतोष मिश्र अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय ने दी है। साथ ही क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से कटौती अवधि में अपेक्षित सहयोग देने की अपील भी किया है।     
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment