आजमगढ़ :रिपोर्ट नीरज:मिर्जापुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा खंडवारी में ग्राम प्रधान पप्पू गौतम ने महात्मा गांधी के 154 वी जयंती के अवसर पर इस अभियान में अपने ग्रामीण साथियों ग्रामीण वासियों एवं अपने सहायक और स्कूल के अध्यापक बच्चों पूरे एकजुट एकत्रित हों कर इस अभियान को सार्थक बनाया तथा मंदिर रास्तों प्राथमिक विद्यालय इत्यादि जगह में कचरा मुक्त भारत स्वच्छता ही सेवा में सुबह 10:00 बजे एक घंटा एक साथ स्वच्छता अभियान में पूरी तरह से कचरा मुक्त भारत स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत इस अभियान को संपन्न किया तथा इस अवसर पर स्वच्छता के लिए कचरा मुक्त भारत के लिए समस्त ग्राम वासियों ग्राम पंचायत एवं आचार्य गण शपथ ग्रहण भी किए।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment