प्रयागराज :रिपोर्ट अखिलेश यादव:जसरा ।कमेरा समाज संगठित होकर राजसत्ता पर आसीन होकर अपने दुखो का निवारण स्वतः करे क्योंकि डॉक्टर अंबेडकर साहब ने संविधान लिखकर दुनिया की सारी रानियों का ऑपरेशन कर दिया , कि अब राजा का बेटा राजा नही होगा। बल्कि गरीब का बेटा वोट के माध्यम से राजा बनकर अपनी तथा अपने लोगो की तकदीर बदल सकता है। अपना दल का स्थापना दिवस आगामी 4 नवंबर 2023 को लखनऊ में मनाया जाएगा। जिसमे पूरा कमेरा समाज अपना दल संस्थापक बोधिसत्व डॉक्टर सोनेलाल पटेल द्वारा बनाया संगठन के प्रति कृतज्ञता प्रकट करेगा तथा खुशियां मनाएगा। उक्त बाते अपना दल की नेता विधायक डॉक्टर पल्लवी पटेल ने घूरपुर के मंगलम गेस्ट हाउस में स्वागत समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा । विधायक ने आगे बताया कि इंडिया गठबंधन के माध्यम से आज की मौजूदा सरकार को हटाना है । क्योंकि शिक्षा स्वस्थ रोजगर पर सरकार फेल हो चुकी है। भ्रष्टाचार बहुत फैला है आम आदमी का जीवन नरक हो गया है । कार्यक्रम को राष्ट्रीय प्रभारी एडवोकेट दिलीप पटेल ने कहा कि आजादी की लड़ाई के साथ साथ इस देश के तमाम महापुरुष जिस सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रहे थे वह लड़ाई आजादी के बाद भी अनवरत जारी है। जिसे कभी मां काशीराम राम स्वरूप वर्मा ललई यादव डॉक्टर सोनेलाल पटेल लड़ रहे थे वह लड़ाई आज भी जारी है। जिसे राजमाता कृष्णा पटेल के नेतृत्व में डॉ पल्लवी पटेल लड़ रही है। प्रदेश सचिव उमेश पटेल ने कहा कि कमेरो का यह नैतिक जिम्मेदारी है कि कमेरा समाज अपने एवं अपने लोगो के लिए डॉक्टर पल्लवी पटेल का साथ दे। सिराथू विधायक डाॅ पल्लवी पटेल का स्वागत ग्राम सभा बोगी के मंगलम गेस्ट हाउस गौहनिया चौराहा जसरा गुड़िया तालाब शंकरगढ़ में स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजय पटेल जिला अध्यक्ष एडवोकेट रमेश पटेल जिला सचिव नंदलाल पटेल प्रदेश सचिव बौद्धिक मंच इंजीनियर अनिल पटेल, प्रदेश सचिव बौद्धिक मंच धर्मेंद्र पटेल मीडिया प्रभारी रामबाबू पटेल युवा जिलाध्यक्ष अभय पटेल विधान सभा अध्यक्ष बारा देव चंद्र पटेल युवा अध्यक्ष बारा ओमजी ब्लॉक अध्यक्ष जसरा भूषण सिंह ब्लॉक अध्यक्ष शंकरगढ़ एडवोकेट रितु राज सिंह पत्रकार बलबीर सिंह मंडल सचिव कमल राज पटेल मीडिया प्रभारी बारा शुशील पटेल जिला सचिव शिव बहादुर पटेल कमल भान सिंह बृजेश सिंह, राजेश कोटरी भूषण सिंह, धर्मराज पाल सत्यभान सिंह, जसवंत सिंह पटेल सुरेश गौतम मीरू मेठ संदीप पटेल राजेश कुशवाहा लाल चंद्र सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी तथ अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का नन्दलाल पटेल तथा अध्यक्षता मंगला प्रसाद ने किया।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment