प्रधान डॉक्टर अधिकारियों की मिली भगत से राम भरोसे चल जहां गौशाला
आजमगढ़ :रिपोर्ट उमेश कुमार:जिले मिर्जापुर ब्लाक के ग्राम सभा सीधा सुल्तानपुर में गौशाला पर प्रधान, डॉक्टर अधिकारियों की मिली भगत से राम भरोसे चल जहां गौशाला जिसमें गाय मरने के बाद भी जैसे मारी वैसे ही पूरा दिन पड़ी रह गई उसको किसी चीज से ढकें भी नही और नहीं उसके सर को ऊपर उठाएं भी नहीं ऐसे लोगों को देख रेख के लिए रखना नहीं चाहिए बगल में और जानवर खड़े होकर खा पी रहे हैं यदि गोपालक सेवकों को सरकार द्वारा मानदेय दिया जा रहा है और उनकी देखरेख में पशु चिकित्सा लगे हुए हैं तो आखिर जिम्मेदार कौन है जो इन बेजुबान प्राणियों का ख्याल रखें इसमें जितने भी लिप्त है कर्मचारी अधिकारी हैं उनसे अपील है कि इन बेजुबान प्राणियों का ध्यान दिया जाए
आजमगढ़ :रिपोर्ट उमेश कुमार:जिले मिर्जापुर ब्लाक के ग्राम सभा सीधा सुल्तानपुर में गौशाला पर प्रधान, डॉक्टर अधिकारियों की मिली भगत से राम भरोसे चल जहां गौशाला जिसमें गाय मरने के बाद भी जैसे मारी वैसे ही पूरा दिन पड़ी रह गई उसको किसी चीज से ढकें भी नही और नहीं उसके सर को ऊपर उठाएं भी नहीं ऐसे लोगों को देख रेख के लिए रखना नहीं चाहिए बगल में और जानवर खड़े होकर खा पी रहे हैं यदि गोपालक सेवकों को सरकार द्वारा मानदेय दिया जा रहा है और उनकी देखरेख में पशु चिकित्सा लगे हुए हैं तो आखिर जिम्मेदार कौन है जो इन बेजुबान प्राणियों का ख्याल रखें इसमें जितने भी लिप्त है कर्मचारी अधिकारी हैं उनसे अपील है कि इन बेजुबान प्राणियों का ध्यान दिया जाए
डीआरएस न्यूज 24 लाईव
No comments:
Post a Comment