विशाल मेला शांति सौहार्द पूर्णक हुआ सम्पन्न - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

विशाल मेला शांति सौहार्द पूर्णक हुआ सम्पन्न

#DRS NEWS 24Live
आजमगढ़ :रिपोर्ट उमेश कुमार:दीदारगंज थाना क्षेत्र  पूष्पनगर में लगने वाला मेला क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला माना जाता है आज आज शनिवार को दो दिवसीय में प्रथम दिन का मेला शांतिपूर्वक संपन्न कराया गया रविवार को महादंगल का आयोजन किया गया है
पुष्पनगर दंगल में अन्य जिले के पहलवान हर वर्ष आते है
आए हुए पहलवानों को पुष्प नगर की जनता एवं जनार्दन के द्वारा अच्छे कला एवं प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को उचित इनाम दिया जाता है ।
मेला समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा दंगल की तैयारीयां जोर शोर पर है सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन की टीम जगह-जगह पर डटी रही
थानाध्यक्ष दीदारगंजअनिल कुमार सिंह ने मेला समिति व पुलिस प्रशासन के साथ गांव के संभ्रांत व्यक्तियों को जिम्मेदारी संभालने का दायित्व दिया है थानाध्यक्ष ने कहा कि जो कुछ मेले के अंदर घटना घटित हो रहा है तो हमारे पुलिस प्रशासन को तुरंत तत्काल आप लोग सूचना देते रहें पुष्प नगर का मेला लगभग 40 गांव का सबसे बड़ा मेला माना जाता है प्रथम दिवसीय मेला के अंदर चाट, छोला, मंचूरियन ,बर्गर, खजला व खाने पीने का के अलावा कॉस्मेटिक सामान महिलाओं के लिए दुकानो पर भीड़ रही एक तरफ महिलाएं मेला का आनंद उठा रही थी ,तो दूसरी तरफ पुरुष समांतर बुजुर्ग एवं बच्चों तथा बच्चियों ने मेले में मेले का आनंद उठाया
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment