समरसेबल में करंट की चपेट में आने से झुलसे किशोर कि हुई मौत - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

समरसेबल में करंट की चपेट में आने से झुलसे किशोर कि हुई मौत

#DRS NEWS 24Live
समरसेबल में करंट की चपेट में आने से झुलसे किशोर कि हुई मौत

आजमगढ़ :रिपोर्ट  नीरज पण्डित:अहरौला रविवार शाम करीब चार बजे समरसेबल लगे हैंडपंप पर नहाने पहुंचा किशोर करेंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। आनन फानन ने परिजनों ने किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला में भर्ती कराया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। विशुनपुरा भूवापुर गांव निवासी पीयूष गिरी (16) पुत्र कृष्णा उर्फ डब्बू गिरी रविवार की शाम हैंड पंप पर नहाने पहुंचा था की हैंड पंप में लगे समरसेबल के जरिए हैंडपंप में करंट उतर रहा था जैसे ही कीशोर मशीन के संपर्क में आया की करेंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया लोग उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला पर पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टर मृत घोषित कर दिया मृतक किशोर पीयूष कक्षा 10 का छात्र था दो भाई और एक बहन में दूसरे नंबर पर था परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है पिता रोजी-रोटी के लिए लुधियाना में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment