लूट की घटना का हुआ सफल अनावरण दो शातिर गिरफ्तार - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

लूट की घटना का हुआ सफल अनावरण दो शातिर गिरफ्तार

#DRS NEWS 24Live
   सीतापुर।रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:पुलिस अधीक्षक सीतापुर  चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में लूट/चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए टीम का गठन कर घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
   उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नरेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद रविशंकर प्रसाद के कुशल नेतृत्व में थाना महमूदाबाद पुलिस टीम द्वारा थाना पर लूट के सम्बन्ध में पंजीकृत मु०अ०सं० 449/23 पर आई पी सी की धारा 392/411में प्रकाश में आये दो अभियुक्तों रिंकू सिंह पुत्र उदयराज सिंह निवासी ग्राम कैलाशपुरवा थाना थानगांव,रोहित कुमार पुत्र रामविलास निवासी ग्राम बेदौरा थाना रेऊसा को पैंतेपुर पुल के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।  
  अभियुक्तों के पास से लूटे हुए कुल छः अदद मोबाइल फोन-एक अदद एण्ड्रायड मोबाइल Infinix, एक अदद एण्ड्रायड मोबाइल itel, एक अदद एण्ड्रायड मोबाइल vivo, एक अदद एण्ड्रायड मोबाइल realme, एक अदद एण्ड्रायड मोबाइल oppo,व एक अदद एण्ड्रायड मोबाइल vivo  तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल UP 34 BN 7023 TVS Radeon BLK बरामद हुए।
  अभियुक्तों द्वारा दिनांक 04अक्टूबर 2023 को ग्राम भिठौरा के पास से एक व्यक्ति से मोबाइल लूट में संलिप्तता स्वीकार की गयी है। जिसके सम्बन्ध में थाना महमूदाबाद पर मु.अ.सं. 449/23 पंजीकृत है। अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर प्राप्त साक्ष्यों/तथ्यों के आधार पर निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर प्रभावी कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।      
     इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक ओमवीर सिंह चौहान
उप निरीक्षक प्रदीप पाण्डेय मुख्य आरक्षी रमेश कुमार, आरक्षी अशोक कुमार,प्रमोद कुमार,रवेन्द्र कुमार शामिल रहे।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment