सीतापुर। रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:सैकड़ो वर्ष पूर्व से कसमण्डा स्टेट के राजा जवाहर सिंह द्वारा सर्व प्रथम विजयादशमी को दशहरा मेले का आयोजन कसमंडा राज परिवार द्वारा मनाया गया था। इस प्रथा को आज भी राज परिवार के लोग निरंतर निभाते चले आ रहे है।वर्तमान समय में भी राज परिवार द्वारा रावण दहन दशहरा मेले का आयोजन तेईस अक्टूबर दिन सोमवार को मनाया जा रहा है।
राम लीला कमेटी के कलाकारों द्वारा दशहरा पर्व के लिए रामलीला कार्यक्रम शारदीय नवरात्रि की प्रथम दिवस राम जन्म से लेकर राम राज तिलक तक निरंतर बारह दिनों तक चलता है।जिसका समस्त खर्चा कसमंडा स्टेट के राज परिवार द्वारा वहन किया जाता है।कसमंडा स्टेट के कुंवर दिनकर प्रताप सिंह के द्वारा कार्यक्रम को काफी भव्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस मेले में भारी संख्या में लोग आते है।पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मेले का आयोजन सम्पन्न कराया जाता है।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी
इस मेले में भारी संख्या में लोग आते है।पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मेले का आयोजन सम्पन्न कराया जाता है।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी
No comments:
Post a Comment