अभियान के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

अभियान के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज :रिपोर्ट अखिलेश यादव:जसरा ।  उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए गए मिशन शक्ति अभियान के तहत घूरपुर क्षेत्र के सरस्वती बल विद्या मंदिर पूरे खगन बगबना प्रयागराज में एंटी रोमियो दस्ते द्वारा छात्र-छात्राओं को संकट के समय सेल्फ डिफेंस के टिप्स दिए गए। उन्हें शासन द्वारा उनकी सुरक्षा हेतु दी गई सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। एंटी रोमियो टीम सब इंस्पेक्टर शिवकुमारी सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल अजय सिंह कांस्टेबल जयदीप पाराशर कांस्टेबल ललिता सिंह एवं कांस्टेबल कीर्ति गुप्ता आदि मंगलवार को विद्यालय में पहुंचकर  छात्राओं को सामूहिक रूप से जागरूक किया। जिसमें यूपी पुलिस सेवा 112, वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवाएं 102, एंबुलेंस सेवा 108, साइबर हेल्पलाइन 1930 एवं यू पी काप ऐप के इस्तेमाल की विधिवत जानकारियां दी गई। बालिकाओं को विभिन्न प्रकार के हो रहे अपराधों से सचेत करते हुए संकट के समय तत्काल शाशन द्वारा निर्धारित सेवाओं का उपयोग करने का सुझाव दिया। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री अजायब लाल पटेल जी, संचालक राधे मोहन पटेल सहित विद्यालय के सभी अध्यापक, अध्यापिकाएं मौजूद रहे। समापन के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बंशीलाल सिंह पटेल ने छात्र-छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के टिप्स दिए जाने हेतु एंटी रोमियो टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment