विजयदशमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

विजयदशमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर बक्सा थाना अंतर्गत सुजियामऊ ग्राम सभा में ऐतिहासिक विजयदशमी मेला का आयोजन किया गया। गांव सभा में ऐतिहासिक विजयदशमी का पर्व सैकड़ों वर्षों से बनाया जा रहा है इस कार्यक्रम का आयोजन  इस गांव के पूर्व उपब्लाक प्रमुख पं श्रीपति उपाध्याय के नेतृत्व में किया जाता है । मेले में हाथी और घोड़े की दौड़ होती है। राम लक्ष्मण और सीता हनुमान की पालकी पर बैठाकर झांकियां निकलती है । जिसे देखने के लिए लोग एकत्रित होते हैं  । जिले के कोने-कोने से लोग मेला देखने आते हैं । मेले का आयोजन अटाला देवी मंदिर के स्थान पर किया जाता है  । यहां परबड़ी संख्या में भीड़ होती है। क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग मेला देखने आते हैं और हर्सोल्लास के साथ हर वर्ष विजयदशमी का पर्व मानते हैं और विजयदशमी का परंपरा का निर्वहन बड़े ही खूबी से करते हैं कार्यक्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा के प्रदेश अध्यक्ष अवध नारायण तिवारी बौद्धिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी संपादक पंडित अनिल दुबे आजाद सहित बसपा सांसद सदर श्याम सिंह यादव, भाजपा नेता सुशील सिंह ,प्रोफेसर मनोज मिश्रा ,रामदयाल द्विवेदी, प्राचार्य ज्ञान प्रकाश मिश्रा ,अजय त्रिपाठी पूर्व प्रधानाचार्य ,रविंद्र मिश्रा अभिषेक मिश्रा ,माताफेर मिश्रा ,अरविंद कुमार मिश्रा पत्रकार आदि  लोग सम्मिलित हुए

No comments:

Post a Comment