प्रयागराज :रिपोर्ट रिवेंदर सिंह:शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पगुवार रानीगंज चौराहे के पहले एक व्यक्ति की मौत हो जाती है जिसके पीछे कुछ अहम जानकारी मिली मृतक की बेटी पार्वती ने अपने पड़ोसी जय सिंह पर आरोप लगाया कि हमारे पिता सर्वजीत सिंह उर्फ पप्पू की जमीन जय सिंह द्वारा करोड़ों की पूर्व में लिखा ली गई थी। और पैसा मांगने पर नहीं दिया जाता था। पार्वती ने बताया कि हमारे पिता जी अपने पैसे की मांग हमेशा करते रहे। पैसा तो नहीं दिया परंतु उसके एवज में उसको मारा पीटा गया जिनकी आज़ दिनांक 7.10.23 को मौत हो गई। वही सर्वजीत की पांच बेटियां थीं सीमा छाया छोटी पार्वती गोलू लेकिन गोलू इस दुनिया में नहीं है और खुशी शादी लगी हुई थी जिसके एक लड़का कविराज सिंह पुत्र सर्वजीत सिंह बारह वर्ष जों फोर्थ क्लाश में पढ़ रहा है। लेकिन आज इन परिवार के सदस्यों के ऊपर से माता पिता का साया उठ गया मां का देहांत ग्यारह वर्ष पहले ही हो चुका था अब परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है कि आखिर अब हम लोगों का कौन सहारा बनेगा आरोप लगाते हुए पार्वती ने शंकरगढ़ थाने में तहरीर दी कि हमारे पिता को मारपीट कर हत्या कर दी गई हैं सिकायत पर शंकरगढ़ पुलिस जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने लास को कब्जे में लेते पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment