इमाम जाफर सादिक की विलादत के मौके पर मस्जिदे साहबूज जमान का किया उद्घाटन - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

इमाम जाफर सादिक की विलादत के मौके पर मस्जिदे साहबूज जमान का किया उद्घाटन

#DRS NEWS 24Live
इमाम जाफर सादिक की विलादत के मौके पर मस्जिदे साहबूज जमान का किया उद्घाटन
 


गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:मस्जिदे साहबज जमान का उद्घाटन 17 रबी उल अव्वल पैगंबरे रसूले खुदा व एमाम जाफर सादिक की वेलादत के मौके पर कैथवलिया में  किया गया। जिस अहलेबैत की शान में क़सीदा पढ़ा गया इसके बाद तमाम उल्माए एकराम ने तकरीर की जिसमें मस्जिद व नमाजियों की फज़ायल बयान किये गये। जिसकी सदारत मौलाना तनविरूल हसन जैनबी इमामे जुमा ने सदारत की इस जश्न के खुसूसी मेहमान मौलाना डॉ एहतेशाम हसन साहब डायरेक्टर अलमोअम्मल कलचर फाउंडेशन सरफराजगंज लखनऊ रहे। मौलाना जाबीर अली कुम्मी ने गुलपोशी की और मुक़तलिफ शोंहरा इकराम ने मम्दुह की शान में मनक़वद खानी की और गाजीपुर जिले के उल्माए एकराम ने शिरकत की और नस्र में नजरानए अकीदत पेश की इसमें निम्न मौलाना शामिल रहे मौलाना मोहम्मद हैदर मौलाना तनविरूल हसन मौलाना शमशुल हसन मौलाना मोहम्मद परवेज मौलाना सैय्यद कैशर मौलाना सैय्यद ताहिर मौलाना सैय्यद हसन अब्बास शामिल रहे इसके कार्यकर्ता व इन्तेजामकार सरफराज हुसैन आदिल अख्तर गुलजार हुसैन थे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment