बदमाशो की गोलियों का युवक हुआ शिकार - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

बदमाशो की गोलियों का युवक हुआ शिकार

#DRS NEWS 24Live
  


जौनपुर :रिपोर्ट रामू गौतम:बदलापुर के प्रभारी निरीक्षक थाना को बेहतर बनाने में दिन रात कठिन परिश्रम करते नजर आ रहे हैं। लेकिन उसी थाने में बैठे भ्रष्ट सिपाही उनके परिश्रम को पलिता लगाते हुए मजे काट रहे हैं। प्रदीप कुमार सिंह जैसे भ्रष्ट कारखास अपराधियों को प्रतिबंधित कमरों में कुर्सी देकर बैठाकर हौसले को पंख दे रहे हैं और यह सिपाही अपनी जेब को मजबूत बनाने में मस्त हैं हस्तांतरित होने के बाद भी यह थाने से जाने की जुगत मे नही है। परिणाम कुछ दिन पूर्व ही एक अनुदेशक शिक्षक को बदमाशों ने गोली मारी जिसका उपचार चल रहा है चंद दिनों में यह नई घटना सामने आई हैं बदलापुर क्षेत्र में 14 अक्टूबर 23 की देर रात को फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा थाना क्षेत्र के सरोखनपुर में स्थित हाईवे पर बाइक सवार बदमाशों ने लखनऊ से लौट रहे युवक को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है। घायल इसी थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी विकास कुमार यादव 24 वर्ष पुत्र सभाजीत यादव है। वह सुबह अपने निजी काम से लखनऊ गया हुआ था। रात में शटल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से वापस लौटा और बदलापुर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहा था।मिली खबर के अनुसार घर जा रहे विकास यादव उपरोक्त का बदमाशों ने भी बाइक से पीछा किया और जैसे ही सरोखनपुर एन एच हाईवे के पास पहुंचा था कि बदमाशो ने विकास को लक्ष्य कर तीन फायर झोंक दिया। दो गोली तो मोटरसाइकिल के पिछले हिस्से में लगी लेकिन एक गोली विकास के बाएं पैर में  लगी। गोली लगने के बाद वह घबराकर अपनी बाइक लेकर खाई में गिर पड़ा।घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हवा में तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुँचे और परिजनों और पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुँच कर गोली से घायल विकास कुमार यादव को अपनी निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार चल रहा है। दूसरी ओर जानकारी होने पर पुलिस घटना को संज्ञान में लेकर अपराधियो सहित गोलीकांड के कारण का पता लगाने में जुट गयी है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment