चोरी कर पशु काट कर बेचने वाला हुआ गिरफ्तार - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

चोरी कर पशु काट कर बेचने वाला हुआ गिरफ्तार

#DRS NEWS 24Live
चोरी कर पशु काट कर बेचने वाला हुआ गिरफ्तार
आजमगढ़:रिपोर्ट नीरज पण्डित:निजामाबाद पूर्व की घटना का विवरण– दिनांक 05.09.2023 को वादी अनिल प्रजापति पुत्र जगदीश प्रजापति निवासी मु0 हुसैनाबाद थाना निजामाबाद  आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि कल रात्रि में मेरे घर से एक गाय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 389/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात  पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी का विवरण–दिनांक 04.10.2023 को उ0नि0  सूरज कुमार चौधरी मय हमराह को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मुइया मकदूमपुर में ट्यूबवेल के पास आम के बाग में कुछ लोगों द्वारा प्रतिबंधित पशु काटकर भारी मात्रा में उसका मांस बेचा जा रहा है । प्राप्त सूचना के आधार पर मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा एक व्यक्ति मो0 अल्ताफ पुत्र लतीफ निवासी मुईयामकदूमपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ उम्र 24 को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से  वर्ष बताया मौके पर कब्जे से  27 किग्रा प्रतिबंधित मांस ,01 चापड़ व 01 लकड़ी का ठीहा बरामद किया गया।  पूंछताछ के क्रम में उक्त अभियुक्त की संलिप्तता मु0अ0सं0 389 /23 धारा 379 भादवि में पाया गया जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/5/8 गोबध अधि0 की बढोत्तरी की गई। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 433/23 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment