मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप के लिए हुआ चयन
जौनपुर मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप-ठा० जयकरन सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित तिलकधारी मेमोरियल कॉलेज (TDMC) धर्मापुर मेधावी छात्रों को JCI इंडिया ने स्कॉलरशिप की घोषणा की है जिसके अंतर्गत टीडीएमसी स्कूल के निम्न छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर स्कॉलरशिप के लिए चयन किया गया । छात्रो को एक मुक्त ₹3000 की धनराशि सीधे उनके खाते में एम के कार्तिकेयन (राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसीआई इन्डिया ) द्वारा ट्रांसफर की जाएगी।
छात्रों के नाम साहिल निषाद क्लास 10th
खुशी यादव क्लास 12th सर्वेश मौर्य क्लास 12th उज्जवल तिवारी क्लास 12th अंजली राय क्लास 11th
अनुराग यादव क्लास 10th
टीडीएमसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जौनपुर में जेसीआई के विभिन्न कार्यक्रम अकसर होते रहते हैं। अभी हाल ही में जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम के कार्तिकेयन का आगमन भी इस स्कूल पर हुआ था। बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर जेसीआई के द्वारा प्रतिभावान छात्रों को उपर्युक्त स्कॉलरशिप उनको प्रदान की गई है।
टीडीएमसी स्कूल परिवार, बच्चों के मनोबल एवं उत्साह को बढ़ाने हेतु JCI India को बहुत-बहुत धन्यवाद देता है।
जौनपुर मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप-ठा० जयकरन सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित तिलकधारी मेमोरियल कॉलेज (TDMC) धर्मापुर मेधावी छात्रों को JCI इंडिया ने स्कॉलरशिप की घोषणा की है जिसके अंतर्गत टीडीएमसी स्कूल के निम्न छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर स्कॉलरशिप के लिए चयन किया गया । छात्रो को एक मुक्त ₹3000 की धनराशि सीधे उनके खाते में एम के कार्तिकेयन (राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसीआई इन्डिया ) द्वारा ट्रांसफर की जाएगी।
छात्रों के नाम साहिल निषाद क्लास 10th
खुशी यादव क्लास 12th सर्वेश मौर्य क्लास 12th उज्जवल तिवारी क्लास 12th अंजली राय क्लास 11th
अनुराग यादव क्लास 10th
टीडीएमसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जौनपुर में जेसीआई के विभिन्न कार्यक्रम अकसर होते रहते हैं। अभी हाल ही में जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम के कार्तिकेयन का आगमन भी इस स्कूल पर हुआ था। बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर जेसीआई के द्वारा प्रतिभावान छात्रों को उपर्युक्त स्कॉलरशिप उनको प्रदान की गई है।
टीडीएमसी स्कूल परिवार, बच्चों के मनोबल एवं उत्साह को बढ़ाने हेतु JCI India को बहुत-बहुत धन्यवाद देता है।
No comments:
Post a Comment