हैदरपुर में आयोजित हुआ पासी सम्मेलन - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

हैदरपुर में आयोजित हुआ पासी सम्मेलन

#DRS NEWS 24Live
  

   सीतापुर। रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:विकासखंड हरगांव के अंतर्गत एक ग्राम पंचायत में पासी समाज का सम्मेलन आयोजित हुआ इस सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार राज्य मंत्री सुरेश रही मौजूद रहे।
   जानकारी के अनुसार जिले के विकासखंड हरगांव की ग्राम पंचायत हैदरपुर में पासी समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से फारसी सम्मेलन का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कारागार राज्य मंत्री सुरेश रही मौजूद रहे।
   इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कारागार राज्य मन्त्री सुरेश राही ने पासी समाज के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि पासी समाज के कल्याण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कार्य कर रही है पासी समाज एकजुट होकर सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चले।
   इस अवसर पर सूरज पासी राष्ट्रीय अध्यक्ष लाखन आर्मी, व उमेश पासी राष्ट्रीय महासचिव,सहित रवी पासी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, नीरज पासी संगठन मन्त्री एवं डा हरीश पासी विधान सभा हरगांव अध्यक्ष ने भी सम्बोधित किया।
   कार्यक्रम में आये सभी लोगो को महाराजा लाखन पासी की याद मे आयोजित भंडारा मे प्रसाद ग्रहण कराया गया पासी समाज के तौलेराम,  संजय, छत्रपाल, कालिका,सहित सैकड़ो लोग उपस्थित हुए।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment