कुरावली बुजुर्ग के भू माफिया बेचू प्रसाद के सामने घुटने टेका प्रशासन - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

कुरावली बुजुर्ग के भू माफिया बेचू प्रसाद के सामने घुटने टेका प्रशासन

#DRS NEWS 24Live
आजमगढ़ फूलपुर एसडीएम प्रशासन ग्राम सभा कुरावली बुजुर्ग गाटा संख्या 286 जो पूर्व में जल जीवन मिशन हेतु एसडीएम प्रशासन लेखपाल तहसीलदार और नायब तहसीलदार के द्वारा जल जीवन मिशन हेतु गाटा संख्या 286 को तीन बार पैमाइश करके जल जीवन मिशन को दिया गया लेकिन भू माफियाओं के सामने वर्तमान उप जिला अधिकारी महोदय जीने घुटने टेक दिया कब्जाधारियों के कब्जे से कब्जा छुड़ाने के बाबत माफियाओं को ही जमीन सुपुर्द कर दिया हाई कोर्ट के आदेश को भी ताक पर रख दिया पेपर और मीडिया वालों को गुमराह करके एसडीएम प्रशासन निजामाबाद के द्वारा बिना निस्तारण किये यह संदेश दिया गया कि मेरे द्वारा निस्तारण किया गया और अब जल जीवन मिशन हेतु दूसरी जमीन चिन्हित कर दी जाएगी और पूर्व में स्वीकृत जमीन भूमाफियाओं को दे दी जाएगी जिस पर शासन प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए लेकिन शासन प्रशासन आज भू माफियाओं के सामने बिल्कुल पंगु बन चुका है भूमाफिया बेचू प्रसाद यादव वर्तमान में बेचू प्रसाद यादव पूरी चारागाह की जमीन कब्जा करके रखा है और लगभग और ग्राम सभा की जमीन जो लगभग तीन बीघा है जिस पर उसके ही लोगों ने घर बना कर कब्जा कर लिया है और गाटा संख्या 286 जो 46 बिस्वा जमीन है वह भी ढाई बीघा बेचू प्रसाद यादव अपने लोगों के द्वारा कब्जा करके रखवाया है लेकिन हाई कोर्ट का आदेश खाली करवाने का आने के बावजूद भी सारे नियम कानून को ताक एसडीएम प्रशासन निजामाबाद के द्वारा भू माफिया को जमीन सुपुर्द कर दी गई इस तरह प्रधानमंत्री की जल जीवन मिशन योजना को और मुख्यमंत्री की ताक पर रखकर भूमाफियाओं के द्वारा मुख्यमंत्री और प्रशासन को देख लेने की चुनौती दी गई आज ग्राम सभा कुरावली बुजुर्ग के भू माफिया बेचू प्रसाद यादव के सामने उत्तर प्रदेश का सारा प्रशासन घुटने टेक दिया है भू माफिया बेचू प्रसाद यादव के द्वारा जल जीवन मिशन की बोरिंग करने आए मशीनों को तीन बार गांव से भगा दिया गया तब भी शासन प्रशासन पंगु बना रहा लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई आज जो ग्राम सभा कुरावली बुजुर्ग में भू भूमाफिया बनकर ग्राम सभा करौली बुजुर्ग की सारी जमीन कब्जा कर ली गई है लेकिन आज भूमिया बेचू प्रसाद यादव के सामने पूरा का पूरा शासन प्रशासन नतमस्तक हो गया है

No comments:

Post a Comment